उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
जौनपुर। प्रेक्षक विधानसभा मल्हनी पवित्र मंडल एवं प्रेक्षक विधानसभा बदलापुर अजय नाथ झा द्वारा एमसीएमसी कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया और मीडिया मॉनिटरिंग में लगे कर्मचारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्याशियों के सोशल मीडिया अकाउंट के यूआरएल नंबर रजिस्टर में अंकित किया जाए और उनकी गहनता से मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर चलने वाली पेड न्यूज, आदर्श आचार संहिता के उलंघ्घन से संबंधित खबरें को गंभीरता से मॉनिटर करें।
प्रेक्षक के द्वारा एमसीएमसी के सर्टिफिकेशन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गयी। उन्होने जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय को निर्देश दिया कि मतदाता जागरूकता से संबंधित स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से जागरूकता का व्यापक प्रचार प्रसार नियमित रूप से किया जाए, जिससे लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़े। प्रेक्षक अजय नाथ झा द्वारा निर्देशित किया गया कि जनपद में महिला एवं युवा वोटरों को जागरूक किया जाये ताकि लोकतन्त्र के इस महापर्व में उनकी भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।
इस अवसर पर उर्दू अनुवादक सह प्रधान सहायक निगार फात्मा, सहायक लेखाकार सुमंत कुमार श्रीवास्तव, लेखाकार राकेश राय, कनिष्ठ लिपिक सुभाष, सोशल मीडिया एक्सपर्ट प्रतीक उपाध्याय सहित अन्य उपस्थित रहे।
इसी क्रम में प्रेक्षक विधानसभा बदलापुर अजय नाथ झा द्वारा विकास भवन स्थित जिला नियन्त्रण कक्ष का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला नियन्त्रण कक्ष के माध्यम से सीविजिल तथा शिकायत निस्तारण प्रबंधन व्यवस्था का अवलोकन करते हुए सुझाव दिया कि शिकायत करने वालों को शिकायत निस्तारण करने के उपरान्त जानकारी दे। उन्होंने कहा कि कन्ट्रोल रुम के नम्बर पर फोन करने वालों से शालीनता से बात किया जाये और निर्धारित समय में उनकी शिकायतों पर कार्यवाही की जाये। नियन्त्रण कक्ष में दो लैड लाईन-05452-260103, 05452-260104 नम्बर स्थापित किया गया हैं। इसके अतिरिक्त मतदाताओं के समस्याओं के समाधान हेतु हेल्प लाईन नम्बर 1950 स्थापित हैं। नियन्त्रण कक्ष में 24 घंटे कर्मचारी सहायता हेतु तैनात हैं।
You must be logged in to post a comment.