भाजपा नेता विमल प्रताप सिंह ने भाजपा चुनाव कार्यालय का फीता काटकर किया उद्घाटन-

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

जौनपुर(मुंगरा बादशाहपुर)क्षेत्र के प्रतापगढ़ रोड पर स्थित करणी सेना भारत के पूर्वांचल महासचिव गुलाब सिंह साहेब के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी का चुनाव कार्यालय का उद्घाटन भाजपा के वरिष्ठ नेता विमल प्रताप सिंह व दिनेश तिवारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस दौरान विमल प्रताप सिंह ने कहा कि मुंगरा बादशाहपुर विधानसभा के प्रत्येक क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास कार्य होने के लिए भाजपा प्रत्याशी अजय शंकर दुबे अज्जू भैया को जिताना अति आवश्यक है। विपक्ष के विधायक होने के नाते जो मुंगरा बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास नहीं हो पाया है वह निश्चित ही अजय शंकर दुबे विधायक बनने के बाद पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास के बल पर भारतीय जनता पार्टी पुन: एक बार फिर से सरकार बनाने जा रही है। भाजपा नेता राकेश तिवारी ने कहा कि चुनाव आयोग की ओर से जारी कोविड-19 का पालन करते हुए सीमित संख्या में टोली बनाकर कार्यकर्ता घर-घर जाकर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की जन उपयोगी योजनाओं को पहुंचाने का कार्य करने की अपील कार्यकर्ताओं से की। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजन सिंह तथा संचालन शैलेंद्र सिंह ने किया। इस अवसर पर अरविंद सिंह, बृजेश सिंह, अनुपम तिवारी, शिव प्रसाद गुप्ता, विजेंद्र जायसवाल, राजेश कुमार, राजेंद्र पटेल, अमित सिंह, सुजीत सिंह, विशाल सिंह, रमेश कुमार, जगदीश कुमार व अलादीन सरोज आदि लोग मौजूद रहे।