शिवा फाउंडेशन एवं पतंजलि के माध्यम से योग शिविर का हुआ आयोजन

उत्तरप्रदेश (दैनिक कर्मभूमि): पतंजलि  योग उत्तररप्रदेश के आदरणीय श्री संदेश योगी जी उत्तर प्रदेश के प्रभारी मार्गदर्शन पतंजलि योग के तत्वाधान मैं गुलाबा देवी पब्लिक स्कूल शिक्षा संस्थान, हरजू पुर, करियाव , भदोही, के छात्रों व छात्राओं के बीच में योग शिविर का सफल आयोजन किया गया है जिसमें विद्यालय परिवार के साथ साथ क्षेत्र के लोगों को आदरणीय श्री संदेश योगी मार्गदर्शन के विषय में प्राप्त हुआ जिसमें मुख्य रूप से मानसिक, तनाव शारीरिक तनाव दूर करने के लिए योग का प्राणायाम किया गया है अनुलोम और विलोम श्री संदेश योगी जी द्वारा बच्चों को बीमारियों से बचाने के लिए तनाव दूर करने के लिए योग सिखाया गया जैसे प्रमुख योगाभ्यास को प्रभारी द्वारा कार्यक्रम में प्रमुख रुप से उपस्थित थे अवधेश कुमार मिश्रा, राजेश चंद्र मिश्रा, संदीप मिश्रा, वतन दुबे भाजपा नेता, अशोक मिश्रा, अशोक कुमार शर्मा, शशिकांत मिश्रा, प्रमोद कुमार पांडे, सचिन कुमार शर्मा, रविंद्र पांडे, भरत मिश्रा, जानवी जयसवाल, प्रिया सोनी, रुकमणी शर्मा, हिना गौड़, रोशनी पाठक, ज्योति मिश्रा, आंचल गौतम, रिया गौतम, सूरज मिश्रा, अशोक कुमार मिश्रा, अभिषेक द्विवेदी, एवं क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे….

रिपोर्ट – कृष्ण कुमार उपाध्याय भदोही