*स्व. मतई राम यादव दौड़ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।*

 

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकर नगर

स्वर्गीय मतई राम यादव दौड़ प्रतियोगिता के अंतर्गत स्वर्गीय मतई राम यादव के द्वितीय पुण्यतिथि पर दिनांक 5-3-2022 को प्रातः 8: 00 बजे 5 किलोमीटर क्रॉसकंट्री -रोडरेस (महिला एवं पुरुष ) वर्ग का पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजन किया गया ,समस्त अंबेडकरनगर के खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लेकर जीत हासिल की असोपुर बलुवहवा पोखरा टांडा अंबेडकर नगर आयोजित दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान महिला श्रेया राज निवासी जलालपुर ,द्वितीय स्थान रेनू प्रजापति निवासी आसोपुर ,तृतीय स्थान स्मिता यादव सम्हरिया ,चतुर्थ स्थान उपमांजलि निवासी कलेसर तथा पांचवा स्थान गरिमा , इस प्रकार पुरुष वर्ग में भी प्रथम स्थान प्रिंस राज यादव निवासी औसानपुर, द्वितीय स्थान कुलदीप यादव औसानपुर, तृतीय स्थान मुलायम यादव औसानपुर, चतुर्थ स्थान अमर कनौजिया मुबारकपुर तथा पांचवा स्थान शुभम यादव आसोपुर ने जीत हासिल की जिसमें महिला एवं पुरुष में प्रथम पुरस्कार में साइकिल , द्वितीय पुरस्कार में पंखा , तृतीय पुरस्कार में प्रेस (आईरन) चौथे स्थान तथा पांचवे में पुरस्कार को दीवार घड़ी वितरण किया गया। जिसमें आए मुख्य अतिथि नागेंद्र सरोज (थाना अध्यक्ष -अलीगंज), व्यायाम प्रशिक्षक राधेश्याम वर्मा तथा आयोजक अरविंद यादव इंटरनेशनल मैराथन खिलाड़ी कार्यकर्ता -अजय यादव, जैसराज कुमार , रमेश, महेंद्र आदि ने जीते हुए प्रतियोगी का हौसला बढ़ाया।

रिपोर्ट -अरविंद कुमार राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि टांडा अंबेडकर नगर।