हाथों में मेहंदी लगा कर जनता से शत प्रतिशत मतदान करने की की अपील

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर  मुख्य विकास अधिकारी जौनपुर के निर्देश 05 मार्च 2022 को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत, जन शिक्षण संस्थान मुख्यालय नईगंज जौनपुर पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रही प्रतिभागियों ने अपने हाथों मे मेहंदी लगाकर आगामी 07 मार्च 2022 को सांतवे चरण के मतदान मे शत-प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित किया।

इस अवसर पर संस्थान की निदेशक सुधा सिंह ने कहा कि यह लोकतंत्र का महापर्व है इस महापर्व मे सबकी भागीदारी सुनिश्चित हो तभी हमारा लोकतंत्र मजबूत होगा।

इस अवसर पर जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव सिंह ने कहा कि मतदान का अधिकार सबसे महत्वपूर्ण अधिकार है। अतः शत-प्रतिशत मतदान हेतु समाज को जागरूक करने मे किसी भी प्रकार से कमी नही रहे, इसी क्रम में स्वैच्छिक संस्थानों, सामाजिक कार्यकर्ताओं व समाज के बीच जाकर नुक्कड़ नाटक, रंगोली प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, नारा लेखन एवं डोर टू डोर सम्पर्क आदि के माध्यमों से जनता को जागरूक करने का प्रयास कर रही है कि अधिक से अधिक संख्या मे मत पडे।

कार्यक्रम मे, कार्यक्रम अधिकारी अवधेश श्रीवास्तव, रजनीश प्रताप सिंह व सहायक कार्यक्रम अधिकारी विनोद मिश्रा प्रशिक्षिका साधना का सहयोग सराहनीय रहा।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर