राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अम्बेडकर नगर
अंबेडकरनगर। सांसद रितेश पांडेय ने प्रदेश में स्मैक के बढ़ते गोरखधंधे पर चिंता जताते हुए सदन में आवाज बुलंद की है। लोकसभा में उन्होंने कहा कि स्मैक के आयात पर रोक लगाने के साथ ही युवाओं को इस दलदल से उबारने के लिए ठोस इंतजाम करने की जरूरत है। इस बीच सांसद ने पेट्रोल व डीजल के दाम में बढ़ोत्तरी को लेकर सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर केंद्र सरकार की खिंचाई करते हुए कहा कि कोई चुनाव ही फिर से मूल्य वृद्धि व महंगाई से निजात दिला सकता है।सांसद रितेश पांडेय ने स्मैक के बढ़ते दायरे को लेकर लोकसभा में चिंता जताई है। एक दिन पहले में संसद में बोलते हुए रितेश ने कहा कि राज्य में स्मैक का गोरखधंधा तेजी से बढ़ रहा है। न सिर्फ अंबेडकरनगर, वरन अन्य जनपदों के युवा भी तेजी से इसकी चपेट में आ रहे हैं। स्मैक का काला कारोबार यूपी में तेजी से बढ़ रहा है। रोजगार के अभाव में परेशान युवा स्मैक की गिरफ्त में आते जा रहे हैं। जैसे पहले पंजाब के नौजवानों को नशे ने बेपटरी किया, अब वही हाल यूपी का हो रहा है।सांसद ने कहा कि स्मैक का आयात पड़ोसी देशों से होता है, उसे पूरी तरह से रोका जाए। युवाओं को इस दलदल से उबारने के लिए जागरूक करने के साथ ही ठोस कार्य योजना तैयार करनी होगी। सांसद ने सदन के बाद बात करते हुए कहा कि पुलिस व यूपी सरकार दोनों को गंभीर होकर इस दिशा में काम करना होगा। युवाओं को यदि नशे की चपेट में जाने से न रोका गया, तो इसका असर पूरे प्रदेश पर पड़ेगा।
रिपोर्ट अरविंद कुमार राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि टांडा अंबेडकर नगर
You must be logged in to post a comment.