मथुरा यातायात पुलिस की कार्यप्रणाली शिकायत शासन स्तर पर की जाएगी प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति के संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने कहा मथुरा महानगर में बढ़ते हुए जाम के साथ यातायात पुलिस के द्वारा महानगर के स्टेट बैंक चौराहे के साथ मथुरा के अन्य चौराहों को पूर्ण रुप से बंद किए जाने के विरोध में कुछ दिन पूर्व यातायात पुलिस अधीक्षक हरेंद्र सिंह को अवगत करवाया था पत्र में लिखा गया के चौराहों को बंद करने से जाम के साथ लोग गलत दिशा में यातायात पुलिस की मौजूदगी में वाहन को निकाल रहे हैं | जिससे अब तक दर्जनों सड़क हादसे हो चुके हैं और लोगों की जान पर बन आई है | बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की गाड़ी से होती है मोटी उगाही लेकिन यातायात अधीक्षक हरेंद्र सिंह के द्वारा इस पर कोई कार्यवाही ना करते हुए ठंडे बस्ते में डाल दिए जाने के बाद प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने कहा है कि प्रदेश की नई सरकार के गठन होने के बाद अब यातायात पुलिस की कार्यप्रणाली की शिकायत शासन स्तर पर की जाएगी जिससे लोगों को राहत मिल सके ।

रिपोर्टर विनोद दीक्षित मथुरा