उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर।चुनाव के मद्देनजर प्रशासन के आदेश के बावजूद चोरी से दुकान के बगल में बेचा जा रहा है शराब। विधान परिषद चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग शराब की दुकानों को बंद करने का आदेश दिया है फिर भी अधिकारियों के सहयोग से दुकानों को खोला जा रहा है और शराब बेचा जा रहा है
जौनपुर के जगदीशपुर फाटक के पास स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान के बगल से शराब बेचा जा रहा है जबकि शासन के आदेश है कि चुनाव के मद्देनजर अंग्रेजी और देसी शराब मदिरा की दुकानों को बंद रखा जाए ताकि चुनाव में शांति व्यवस्था में किसी प्रकार का ऐसी चीजों की वजह से लोगों में शांति व्यवस्था भंग ना हो सके लेकिन फिर भी शराब के ठेकेदारों की मनमानी और आबकारी विभाग और प्रशासन की उदासीनता दिखाई दे रहा है जब कानून बनाने वाले ही कानूनों को नहीं बचा पा रहे हैं या यह माना जाए कि प्रशासन की नाकामी है या मिलीभगत क्या और ऐसे लोगों पर शिकंजा कसने में नाकाम है पुलिस प्रशासन व आबकारी विभाग ।इसलिए शराब व्यवसायियों में जरा सा भी भय नहीं रहता क्योंकि शराब बेचने वाले पर कोई शिकंजा नहीं कसा जाता है
इस मामले में जब जिला आबकारी अधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जांच करवा रहे हैं और जांच के बाद यथास्थिति आपको अवगत कराया जाएगा लेकिन समाचार लिखने तक ना कोई सूचना मिली ना कार्रवाई की कोई पुष्टि हुई क्या ऐसे मामलों में विभाग के अधिकारी कार्रवाई करने के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करते रहेंगे क्या कार्रवाई करेंगे है या फिर ठंडे बस्ते में मामले को डाल दिया जाएगा।
एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.