सामाजिक पखवाड़ा दिवस मनायेगी भाजपा

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी की हाल ही में संपन्न हुए चार राज्यों के चुनाव में मिली जीत, जन समर्थन एव जन आशीर्वाद से ही संभव हो पाई है। यह जीत पार्टी की नीतियों एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष नेतृत्व के प्रति जनता का विश्वास दर्शाती है। इसलिए पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर अंत्योदय को आदर्श वाक्य मानकर प्रत्येक कार्यकर्ता सरकार की प्रमुख योजनाओं के प्रचार-प्रसार व संपर्क के माध्यम से मतदाताओं तक ले जाने का कार्य करेंगे। इसी के अंतर्गत सामाजिक न्याय पकवाड़ा के माध्यम से 7 अप्रैल से 20 अप्रैल तक विभिन्न कार्यक्रमों की योजना बनाकर उन्हें सफलतापूर्वक संपन्न । आगामी 8 अप्रैल को भाजपा के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 10 लाभार्थियों से संपर्क करेंगे और प्रधानमंत्री मोदी जी की नीतियों के बारे में चर्चा करेंगे और नए गृहस्वामी को एलईडी बल्ब या छोटा पौधा उपहार स्वरूप देंगे। इसी तरह 9 अप्रैल को हर घर नल से जल योजना के अंतर्गत भाजपा कार्यकर्ता उस घर पर नल पूजन करेंगे जहां एक नल हर घर जल योजना के अंतर्गत हाल ही में स्थापित किया गया है और प्रधानमंत्री द्वारा अनुरोध के अनुसार गर्मी में पक्षियों के लिए पीने का पानी रखने के लिए लाभार्थियों को एक छोटा मिट्टी का बर्तन उपहार में देंगे और उन से निवेदन करना है कि उसमें पानी रखकर पक्षियों को पिलाने का कार्य करें।इसी तरह 10 अप्रैल को पीएम किसान योजना के अंतर्गत किसान मोर्चा द्वारा किसानों से ग्रामीण क्षेत्रों में जिला स्तर पर एक किसान सभा आयोजित कर पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम फसल बीमा योजना, पीएम कृषि सिंचाई योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, मृदा स्वास्थ्य कार्ड और नीम लेपित यूरिया जैसी योजनाओं के लाभ के बारे में बताएंगे। जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने बताया कि इस वर्ष देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है इसी के अंतर्गत 20 अप्रैल को पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों का अभिनंदन करेंगे और उनके चित्र और मूर्तियों पर पुष्प अर्पित कर उनका सम्मान करेंगे और जिले में सेना या अर्धसैनिक बलों के शहीदों के परिवारों का सम्मान करेंगे और जिले के पदाधिकारी और कार्यकर्ता स्वतंत्रता सेनानियों के स्मारकों पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर