पुलिस की छवि धूमिल कर रहा प्राइवेट ड्राइवर

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट। जिला के भरतकूप थाना क्षेत्र में एक तरफ अकबरपुर निवासी दो महिलायें जंहा जान माल की सुरक्षा के लिए दर-दर भटक रही है और पुलिस कार्रवाई की जगह चुप्पी साधे हुए हैं ।तो वही भरतकूप थाने में अवैध वसूली पुलिस के द्वारा कराने का एक नया तरीका लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। सभी जगह अवैध वसूली करने वाले एक पुलिस विभाग की गाड़ी चलाने वाले प्राइवेट ड्राइवर का नाम लोगों के बीच चौक चौराहों में सुनने को मिल रहा है। सूत्रों की माने तो सूत्रों का कहना है कि चाहे भरतकूप क्रेशर नगरी में हो या पहाड़ो में अवैध खनन हो या फिर पीड़ितों की फरियाद के दौरान सुलहनामा कराने के नाम पर ली जाने वाली शुल्क यह सभी कार्य इन दिनों एक प्राइवेट ड्राइवर कर रहा है। भुवन नाम का यह ड्राइवर जहां पुलिस की गाड़ी चलाता है तो पुलिस यही ड्राइवर को वसूली कराने के रूप में भी उपयोग करती है। जिसका काम गाड़ी चलाने के साथ-साथ अवैध वसूली करना भी है। भरतकूप क्षेत्र में संचालित हो रही अवैध खदान व अवैध बालू खदान में भी पुलिस के प्राइवेट ड्राइवर का नाम सामने आ रहा है जहां सूत्र बता रहे हैं कि भरतकूप थाने में की जाने वाली अवैध वसूली इसी ड्राइवर के द्वारा की जाती है। वहीं दूसरी तरफ आप लोगों की उम्मीद चित्रकूट जिला में नवागंतुक पुलिस अधीक्षक पर टिकी हुई है कि शायद अब पुलिस अधीक्षक के द्वारा थाने में प्राइवेट ड्राइवर की जो तैनाती की गई है। उसके इस कारनामो की गोपनीय ढंग से जांच कराने के बाद कार्रवाई होगी। ऐसे में जिले के पुलिस विभाग के वे ईमानदार अधिकारी ,जवान भी बदनाम हो रहे है। जिन्होंने देश सेवा में अपना घर परिवार छोड़ ईमानदारी से पुलिस विभाग में सेवा दे रहे है।

 

*रिपोर्ट* पंकज सिंह राणा

*जनपद* चित्रकूट