चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर हाईवे से खाई में पलटी  चालक गंभीर रूप से घायल व अन्य बैठे लोग बाल-बाल बचे।

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर(नौपेड़वां)।बक्शा थाना क्षेत्र के शम्भूगंज के चकपटैला गांव के पास आदर्श इंटर कॉलेज के पीछे हाईवे पर जौनपुर की तरफ जा रही। महिंद्र एक्सयूवी कार अनियंत्रित होकर हाईवे से खाई में पलट गई।जिसका का नंबर DL12CA3583 बुरी तरह छतिग्रस्त हों गई

कर चालक बुरी तरह से जख्मी हो गया।स्थानिय पुलिस के जवान ने घायल चालाक को इलाज के लिए भेज दिया। सूत्रों के अनुसार कार में बैठी हुई महिला व एक बालिका बाल-बाल बच गए। उक्त वाहन की तलाशी से वाहन में एक पर्स मिला जिसमें आधार कार्ड मिला है। आधार कार्ड के अनुसार कार में बैठी महिला का नाम आशा देवी पिलकिच्छा खुटहन बताया जा रहा है। और करीब एक 7 साल की लड़की बताया जा रहा है। जो बाल बाल बच गई है तीनों को जिला अस्पताल जौनपुर भेजा गया मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस छानबीन में जुटी है।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर