उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर(करंजाकला )। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के बरगांव मे सोमवार दोपहर अज्ञात कारण से आग लग गई सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद 1 घंटे बाद पाया आग पर काबू, किसी का खेत में पड़ा भूसा तो किसी का अनाज जलकर हुआ राख,
जानकारी के अनुसार बरगांव में सोमवार दोपहर 1 बीघा से अधिक खेतों में अज्ञात कारण से आग लग गई जैसे ही खेत से उठ रहे धुआ पर ग्रामीणों की नजर गई तो हड़कंप मच गया लोग आग पर काबू पाने के लिए टूट पड़े कड़ी मशक्कत के बाद भी जब आग पर काबू नहीं पाया जा सका तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी सूचना मिलते ही दमकल विभाग ने तीव्रता से कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंच गई और आग को काबू में लेने के लिए कमर कसी ,घंटों मशक्कत करने के बाद आग को काबू पाया गया आगजनी में रामफेर का 2 बिस्सा से अधिक गेहूं जलकर राख हो गया रामफेर ने बताया कि हमारे 4 पुत्र हैं जिसमें से एक पुत्र का देहांत हो गया और आज तेरही का कार्यक्रम संपन्न होने जा रहा है इस आगजनी ने हमारी कमर ही तोड़ दी फसल के नुकसान होने से हम सब का गुजर-बसर करना अब और भी कठिन हो गया है।बरगांव गांव के निवासी सुशील सिंह,शशांक सिंह,विजय शंकर सिंह समेत कई अन्य लोगों के लगभग 2 बीघा खेतो मे आग लगी जिसमे किसी का भुसा तो किसी का फसल जलकर राख हो गई। वही आग लगने का कारण अभी तक एक ज्ञात है आग को लेकर जितने मुंह उतनी बातें सुनने को मिल रही है। कोई कह रहा खेत में भूसा बनाने वाली मशीन चल रही थी जिसके कारण आग लगी तो किसी का कहना था शरारती तत्वों द्वारा यह आग लगाई गई है ।आग का कारण अभी तक अज्ञात है पुलिस मामले को लेकर छानबीन कर रही है।
एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.