उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर। मीरगंज में थाना क्षेत्र के मीरगंज तिराहे से 15 अप्रैल को रात में मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी। पीड़ित पिछले 3 दिनों से एफआइआर दर्ज कराने के लिए थाने का चक्कर लगा रहा, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की जा रही है। बरियारपुर गांव निवासी महेंद्र कुमार मिश्र मोटरसाइकिल से मीरगंज चौराहे पर 15 अप्रैल को बाजार करने के लिए गए थे, जहां सामान लेते समय मौका पाकर उचक्कों ने मोटरसाइकिल गायब कर दी। लगभग 10 बजे रात को पीड़ित ने मीरगंज थाने पहुंचकर मोटरसाइकिल चोरी होने की सूचना दी। थाना प्रभारी ने सुबह आने को कह कर पीड़ित को वापस भेज दियां पीड़ित का आरोप है कि सुबह जब फिर थाने पहुंचा तो थाना प्रभारी ने कल आने की बात कह कर टाल दिया। तीसरे दिन जब पीड़ित थाने पहुंचा तो यह कहा गया कि गाड़ी को लाक क्यों नहीं किया था। एफआईआर नहीं लिखी जाएगी। मीरगंज थाना प्रभारी सुरेश सिंह से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जिस जगह पर मोटरसाइकिल चोरी होने की सूचना पीड़ित दे रहा है। वहां पहुंचकर छानबीन की गई है। वहां मोटरसाइकिल चोरी होने की बात किसी ने नहीं बताई। इसीलिए अभी तक रिपोर्ट नहीं दर्ज की गई है। मामले को संज्ञान में लेकर छानबीन की जा रही है।
एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.