भीषण आग लगने के कारण कई बीघा फसल नष्ट*

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अयोध्या

अचानक 20 बीघा गेहूं के फसल में लगी आग

गोसाईगंज अयोध्या। अमसिन गांव में शनिवार दोपहर हार्वेस्टर मशीन से गेहूं की कटाई के दौरान अचानक आग लग गई जिससे करीब तीन एकड़ फसल जलकर राख हो गई। आशंका है कि मशीन से निकली चिंगारी के द्वारा आग लगी। विकासखंड मया बाजार अंतर्गत अमसिन गांव में जलाल हैदर के खेत में गेहूं की कटाई चल रही थी इसी दौरान अचानक आग लग गई जब तक लोग समझ पाते आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया और तेज हवा के कारण आग तेजी से चारों तरफ फैलने लगी। क्षेत्र वासियों तथा घंटेभर बाद आई फायर ब्रिगेड की गाड़ी के प्रयास से आग पर काबू पाया गया लेकिन कब तक जलाल हैदर का दो एकड़ तथा तथा बनवारी का एक एकड़ गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। हल्का लेखपाल पुनीत सिंह ने बताया कि जांच कर पीड़ित किसानों को सरकारी सहायता दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

रिपोर्ट पवन चौरसिया ब्यूरो प्रमुख अयोध्या मंडल