अप्रेंटिसशिप मेले का हुआ आयोजन, 30 से अधिक कंपनियों ने किया प्रतिभाग 

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) करंजाकला जौनपुर। राजकीय प्रशिक्षण संस्थान सिद्धिकपुर में बृहस्पतिवार अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों अभ्यर्थियों ने किया प्रतिभाग कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि के रुप में पहुंचे बदलापुर के भाजपा विधायक रमेश मिश्रा ने फीता काटकर किया राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के नोडल प्रधानाचार्य राकेश कुमार ने पुष्पगुच्छ देकर अतिथियों का स्वागत किया, प्रधानाचार्य राकेश कुमार ने कहा कि अप्रेंटिसशिप मेला एक प्रशिक्षण है जो छात्र को पूरी तरीके से आत्मनिर्भर बनाने और स्वरोजगार दिलाने में महत्वपूर्ण कदम निभाता है इसलिए सभी लोगों का प्रिंट शिव मेले में प्रतिभाग करना चाहिए इसी क्रम में जिला सेवा योजना अधिकारी राजीव सिंह बच्चों को अप्रेंटिसशिप मेले के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आईटीआई करने के बाद अप्रेंटिसशिप करने पर ही आप पूरी तरीके से किसी भी काम के लिए परिपथ हो सकते हैं और सभी अभ्यर्थी जिन लोगों ने आईटीआई कर रखा है या फिर करने वाले हैं वह सभी लोग राष्ट्रीय सेवा योजन पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य करा ले क्योंकि राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत तमाम तरह के रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं इसलिए सभी अभ्यर्थी राष्ट्रीय सेवायोजन पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करा लें और अप्रेंटिसशिप मेले में जरूर प्रतिभाग करें क्योंकि रोजगार दिलाने का यह एक बहुत महत्वपूर्ण रास्ता है। इसके बाद कार्यक्रम में अतिथि के रुप में पहुंचे बदलापुर के भाजपा विधायक रमेश मिश्रा ने सभी अभ्यर्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहां की भाजपा सरकार हमेशा से छात्रों के हित में काम करती आई है और आगे भी करती रहेगी आप सभी लोग हैं।अप्रेंटिसशिप मेले में बढ़-चढ़कर भाग लें ताकि आप सब को रोजगार प्राप्त हो सके, अप्रेंटिसशिप मेले में कुल 30 से अधिक कंपनियों ने प्रतिभाग किया जिसमें दर्जनों अभ्यर्थियों को अप्रेंटिसशिप मेले में चयन हुआ, विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे सीडीओ अनुपम शुक्ला ने प्रधानाचार्य ने पुष्पगुच्छ सम्मानित किया। मेले मे कुल 30 से अधिक कंपनी ने प्रतिभाग किया,जिसमे दर्जनो अभ्यर्थीयो का चयन हुआ, इस अवसर पर पुष्पेंद्र,सुनील कुशवाह,सौरभ कुशवाह,प्रमोद तिवारी,राकेश पाल,सुप्रिया राय,पुनम वर्मा, पीएन यादव,अमित गौतम,समेत अन्य शिक्षक गण मौजूद रहे।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर