ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेलों का 1,309 लोगों ने उठाया लाभ 

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर 21 अप्रैल 2022 (सू0वि)- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) मुंगराबादशाहपुर और सुजानगंज पर ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेले लगे जिसका शुभारंभ सांसद सीमा द्विवेदी ने फीता काटकर किया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को गरीबों, वंचितों, असहाय और आम लोगों तक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ अवश्य पहुंचाने को कहा। दोनों ब्लाकों में कुल 1309 लोगों ने स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाया, 53 लोगों के आयुष्मान कार्ड पंजीकरण हुआ, 37 लोगों के आभा हेल्थ कार्ड बने और 18 लोगों ने टेली कंसल्टेशन से स्वास्थ्य संबंधी परामर्श लिया।

सांसद सीमा द्विवेदी ने आमलोगों से स्वास्थ्य मेलों का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने लोगों से अपने तथा अपने परिवार की स्वास्थ्य जांच कराने को कहा। बोलीं, वर्तमान केन्द्र और प्रदेश सरकार के कारण देश और प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं में आमूल चूल परिवर्तन हुआ है। इसका लाभ आम लोगों को मिल रहा है। केन्द्र और प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे आमलोगों तक पहुंच रहा है।

उन्होंने स्वास्थ्य मेले में लगे स्टॉलों का निरीक्षण किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ओपीडी सहित विभिन्न कक्षों का निरीक्षण करने पहुंचीं। गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की तथा बच्चों का अन्नप्राशन भी कराया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा0 लक्ष्मी सिंह ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेलों का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से संचालित मातृ शिशु कल्याण, टीकाकरण, परिवार नियोजन, संचारी एवं गैर संचारी रोगों से संबंधित सेवाएं लोगों तक पहुंचाना और उनका प्रचार प्रसार करना है। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के तहत पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाना, मेले में आए लोगों को डिजिटल स्वास्थ्य आईडी कार्ड की सुविधा देना, औषधि एवं जांच सुविधा उपलब्ध कराना, आवश्यकतानुसार संबंधित विशेषज्ञ से टेली कंसलटेंसी प्रदान करवाना, विभागों की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करना है।

ब्लॉक स्तरीय मेलों में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और उन्होंने मिलने वाली सुविधाओं का लाभ उठाया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुजानगंज में 886 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया, 28 लोगों को आयुष्मान कार्ड जारी हुए, 11 लोगों का आभा हेल्थ कार्ड बना, 18 लोगों ने टेली कंसलटेंशन से स्वास्थ्य परामर्श लिया। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुंगराबादशाहपुर में 423 लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ, 25 का आयुष्मान कार्ड का  पंजीकरण हुआ, 26 लोगों के आभा हेल्थ कार्ड बने। इस प्रकार से कुल 1309 लोगों ने स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाया, 37 लोगों के आभा हेल्थ कार्ड बने, 53 लोगों के आयुष्मान कार्ड का पंजीकरण हुआ, 18 लोगों ने टेली कंसलटेशन के माध्यम से स्वास्थ्य परामर्श लिया।

इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक, स्टाफ सहित अन्य विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर