उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट।जिला के खंड विकास कर्वी के अंतर्गत भारतपुर ग्रामपंचायत में आने वाले भरतकूप मंदिर में इन दिनों गंदगी के आलम में श्रद्धालुओं को रात्रि गुजारनी पड़ रही है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार जहां प्रभु श्रीराम के भाई भरत के द्वारा लाए गए चारों धाम के तीर्थ जल को इसी कुएं में डाला गया था। जिसे लोग भरतकूप नाम से जानते हैं। भरतकूप तीर्थ स्थल का जाल ग्रहण करने दूरदराज से पर्यटन आते हैं। हजारों की संख्या में रोजाना भरतकूप तीर्थ स्थल में भीड़ देखने को मिलती है। लेकिन भरतकूप प्रांगण में गंदगी का आलम भी देखने को मिल रहा है चारों तरफ फैली गंदगी की वजह से एक ओर जहां श्रद्धालुओं को बैठने उठने सहित रात्रि बिताने में समस्या हो रही है तो दूसरी तरफ गंदगी की वजह से भरतकूप प्रांगण में श्रद्धालु बैठ नहीं पा रहे हैं। जिसकी जानकारी जिले के उच्च अधिकारियों से लेकर ग्राम पंचायत सचिव को भी है लेकिन कोई उस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।
*कलेक्टर के निर्देश के बाद भी स्वच्छता अभियान की उड़ रही धज्जियां*
चित्रकूट जिला अधिकारी के द्वारा स्वच्छता अभियान पर जोर दिया जा रहा है लेकिन यह सिर्फ कागजों तक ही सीमित रह गया है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत जहां राज्य सरकार व केंद्र सरकार लाखों रुपए की राशि ग्राम पंचायत को देती है और ग्राम पंचायत स्वच्छता के नाम पर लाखों रुपए की राशि का बंदरबांट कर रही है वही ग्राम पंचायत भारतपुर के भरतकूप मंदिर तीर्थ स्थल में गंदगी का आलम देखने को मिल रहा है। साफ सफाई ना होने की वजह से दूर दराज से आए हुए श्रद्धालुओं को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन जिम्मेदारों को इसकी कोई परवाह नहीं है। भले ही एक ओर जहां देश स्वच्छता की ओर कदम बढ़ा रहा हो तो वहीं दूसरी ओर चित्रकूट जिला का भारतपुर ग्राम पंचायत स्वच्छता अभियान की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहा है वही देखना अब यह है कि जिले के उच्च अधिकारी भरतकूप मंदिर के तीर्थ स्थल को साफ स्वच्छ रखने के लिए क्या पहल करते हैं या फिर लोगों की आस्था का प्रतीक भरतकूप तीर्थ का प्रांगण दिनों दिन गंदगी में तब्दील होता रहेगा।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.