ससुराल में किया युवक ने आत्महत्या का प्रयास

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर। मड़ियाहूं कस्बे के मिश्राना मोहल्ला में अपने ससुराल आया युवक पत्नी की विदाई को लेकर परिजनों से अनबन होने पर उसने अपने शरीर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। मोहल्ले वासी तत्काल मौके पर पहुच कर आग बुझाते हुए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। ें बताया जाता है कि मोहम्मद वसीम पुत्र हैदर अली उम्र लगभग 38 वर्ष निवासी धनुहा रामपुर थाना रामपुर जोकि अपने ससुराल मडियाहू नगर के मिश्राना मोहल्ले में आया था और पत्नी की विदाई को लेकर परिजनों से तकरार होने पर उसने आत्महत्या का प्रयास किया सूचना पर मड़ियाहूं पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले को संज्ञान में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर