उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)राजापुर, चित्रकूट।जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने तहसील परिसर राजापुर में स्थापित पार्क का फीता काट कर एवं आम का वृक्ष लगाकर शुभारंभ किया। उन्होंने एसडीएम को तहसील परिसर में छायादार पेड़ लगवाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी राजापुर प्रमोद कुमार झा से कहा कि इस पार्क के किनारे किनारे पीपल, बरगद, पाकर, महुआ के भी वृक्ष लगाए जाएं ताकि अच्छी छाया उपलब्ध हो सके और इसका अच्छी तरह से सुंदरीकरण हो सके। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने सहित अन्य अधिकारियों ने भी वृक्षारोपण किया। इस मौके पर तहसीलदार राजापुर आर के त्रिपाठी, नायब तहसीलदार पुष्पेंद्र सिंह सहित सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.