राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर
अम्बेडकरनगर।राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ,उत्तर प्रदेश,माध्यमिक संवर्ग की अयोध्यामण्डल की इकाई का प्रांतीय कार्यकारिणी द्वारा पुनर्गठन करते हुए शिक्षाविद एवम साहित्यकार शिक्षक तथा माध्यमिक शिक्षक संघ,अम्बेडकर के पूर्व जिलाध्यक्ष उदयराज मिश्र को मंडलीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।यह सूचना महासंघ के प्रांतीय महामंत्री आशीषमणि त्रिपाठी ने दी है। ज्ञातव्य है कि श्री उदयराज मिश्र अबतक महासंघ के माध्यमिक संवर्ग के अयोध्यामण्डल संयोजक थे किंतु 26 मई को महासंघ ने बाकायदा नियुक्तिपत्र जारी करते हुए श्री मिश्र को मंडलीय अध्यक्ष का दायित्व सौंपा।जिससे अयोध्यामण्डल में महासंघ की जोरदार उपस्थिति होनी तय है।गौरतलब है कि अम्बेडकर नगर की शिक्षक राजनीति में एक ईमानदार और जुझारू शिक्षक प्रतिनिधि के रूप में श्री मिश्र पूर्व में माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष,जिलामंत्री व जिलाध्यक्ष जैसे पदों पर वर्षों पदस्थ रहे हैं। महासंघ द्वारा जारी परिपत्र के अनुसार अयोध्या के पी डी पांडेय इंटर कॉलेज,रसूलाबाद के शिक्षक शशिकांत पांडेय को मंडलीय उपाध्यक्ष,अमेठी जनपद के मालिक मोहम्मद भारतीय इंटर कॉलेज ,जायस के शिक्षक ज्ञान सिंह को मंडलीय महामंत्री तथा अम्बेडकर नगर की जिला इकाई में अबतक संगठनमंत्री रहे सत्यदेव तिवारी को मंडलीय मंत्री नियुक्त किया गया है।महासंघ के प्रांतीय महामंत्री आशीषमनी के अनुसार मंडलीय प्रतिनिधियों की नियुक्ति से सम्बंधित सूचना सम्बंधित जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षकों सहित संयुक्त शिक्षा निदेशक,अयोध्यामण्डल को दे दी गयी है।उदयराज मिश्र के मंडलीय अध्यक्ष बनने पर प्रधानाचार्य कप्तान सिंह,सतीश पांडेय,उमेश कुमार पांडेय,राकेश मिश्र,विजय नारायण मिश्र,रविन्द्र कुमार द्विवेदी सहित शिक्षाजगत के मूर्धन्य विद्वानों ने मुक्त कंठ से हर्ष व्यक्त किया है।
रिपोर्ट-विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकरनगर
You must be logged in to post a comment.