साईकिल दिवस पर आयोजित की गई प्रतियोगिता

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) आज मथुरा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश के साथ मिलकर मथुरा में साईकिल दिवस पर ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की गई | प्रतियोगिता के माध्यम से लोगों में अपनी सेहत के साथ पर्यावरण को बचाना के लिए लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया क्योंकि आज अधिकतर लोग बीमारियों से ग्रस्त है उन को जागरूक करने के लिए आज साईकिल दिवस पर ऑनलाइन प्रतियोगिता के माध्यम से लोगों को साईकिल के प्रति प्रेरित करना रहा l प्रतियोगिता के संयोजक प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने कहा है हमारी समिति का यही प्रयास है कि हमारे युवा अपनी प्रकृति को बचाने के साथ-साथ अपनी सेहत को ठीक रखने के लिए अपना ख्याल रखें साथ ही साइकिलिंग करते हुए प्रकृति को बचाने के लिए आगे बढ़े और वातावरण को दूषित करने वाले वाहनों कम इस्तेमाल करें इन वाहनों से प्रकृति को भी हानि पहुंच रही है इसके लिए सभी लोगों को जागरूक होना पड़ेगा सभी लोग अधिक से अधिक साइकिल का इस्तेमाल करें जिससे प्रदूषण संतुलित होने के साथ-साथ सेहत स्वस्थ रहेगी सभी बच्चे अपने आसपास पेड़ जरूर लगाएं l प्रतियोगिता को लेकर, बच्चों और युवाओं में भारी उत्साह देखा गया और बड़ी संख्या में बच्चे और युवाओं ने भाग लिया है l प्रतियोगिता में मुख्य रूप से सुश्री ओजस्विनी शर्मा,सुश्री पूजा सिसोदिया, , कुशाग्र दीक्षित, मनीष शर्मा, गोविल, शिवम दीक्षित, अंशुल अग्रवाल के साथ दर्जनों युवाओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया l फोटो परिचय : साइकिल दिवस पर ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश ने आयोजित की साइकिल प्रतियोगिता सहभागिता करते हुए युवा और बच्चे ।

रिपोर्टर विनोद दीक्षित मथुरा