उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में गुरुवार को निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक कलेक्टरेट सभागार में आयोजित की गई। डीएम ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि समय सीमा के अंदर निर्माण कार्य को पूरा कराएं।
बैठक में जिलाधिकारी ने सेतुओ के निर्माण, पर्यटन विकास, राजकीय महाविद्यालय मानिकपुर, आजीविका मिशन प्रशिक्षण केंद्र, उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण का कार्यक्रम, मल्टीपरपज ऑडिटोरियम का निर्माण, बाल महिला संप्रेक्षण गृह का निर्माण, नंदी गौशाला नरैना खेड़ा, जिला अस्पताल में डायलिसिस यूनिट का निर्माण, राजकीय हाई स्कूल टिकरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मऊ, पहाड़ी, कसहाई में बारात घर का निर्माण सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि जो निर्माण कार्य पूर्ण हो गए हैं और जो 90 प्रतिशत प्रतिशत पूर्ण है। उन्हें पूर्ण करके सूचना उपलब्ध कराएं ताकि जनप्रतिनिधियों से लोकार्पण कराया जा सके। जो कार्य पिछली कार्य योजना में स्वीकृत नहीं है, उन्हें कार्य योजना में लेकर स्वीकृत कराएं। बरसात के पहले सभी कार्य शुरू कराया जाए तथा कार्य बरसात के समय बंद न हो। शासन से दिए गए निर्देशांे के अनुसार गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराएं। सभी कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, अपर उप जिलाधिकारी सत्यम मिश्रा, परियोजना निदेशक ऋषि मुनि उपाध्याय, जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव रंजन मिश्र, पर्यटन अधिकारी शक्ति सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
जनपद चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.