सफाई अभियान के दौरान एसडीएम ने की लोगों से अपील

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)मानिकपुर, चित्रकूट। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के तहत पूरे जिले में जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल के निर्देशन में नगर पंचायतों में साफ सफाई का काम चल रहा है। इसी क्रम मंे नगर पंचायत मानिकपुर में उपजिलाधिकारी प्रमेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में नगर पंचायत के सफाई कर्मी सभी वार्डों में जाकर नाला नालियों की सफाई कर रहे हैं।

गुरुवार को भी गोविन्द नगर में उप जिलाधिकारी प्रमेश कुमार श्रीवास्तव खुद मौजूद रहकर नालियों की सफाई कराई। उन्होंने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में जनपद चित्रकूट को पहला स्थान लाना है। इसके लिए हम सबको स्वच्छता के कार्य को सही ढंग से संपादित कराना है। उन्होंने कहा कि नगर की साफ-सफाई में सभी नगर वासियों का सहयोग अपेक्षित है। जब तक जनभागीदारी नहीं होती है, तब तक कोई भी सरकारी कार्यक्रम सफल नहीं होता है इसलिए साफ सफाई पर हर व्यक्ति जागरूक रहें। लोगों से अपील की कि अपने आसपास सफाई रखें, नाला-नालियों में कूड़ा करकट न डालें, कूडा वाहन या डस्टबिन में ही घरों का कूड़ा करकट डालने की आदत डालें और नगर को स्वच्छ बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का काम करें। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी राम आशीष वर्मा भी मौजूद रहे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट