आपसी विवाद समाप्त कराकर टूटने से बचाया परिवार

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के निर्देशन में सामाजिक रिश्तों को बचाने के लिए किए जा रहे प्रयासों के क्रम में प्रभारी निरीक्षक महिला थाना रीता सिंह द्वारा पति-पत्नी के आपसी झगड़े को समाप्त कराकर पति-पत्नी में सुलह कराते हुये शादी के अटूट बन्धन को टूटने से बचाया।

गौरतलब है कि दीपा पुत्र स्व शम्भू प्रकाश निवासी बस स्टैण्ड कोतवाली कर्वी ने महिला थाना में प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की थी कि उसका पति कृष्ण कुमार पुत्र कमलेश कुमार निवासी कस्बा व थाना तिंदवारी जनपद बांदा उसके साथ झगड़ा करके घर से भगा दिया है तथा सात महीन से लेने नहीं आया है। इस पर प्रभारी निरीक्षक महिला थाना रीता सिंह एवं टीम महिला आरक्षी सोना यादव, नीतू द्विवेदी व आरक्षी रोहित यादव द्वारा पीड़िता दीपा के पति कृष्ण कुमार से सम्पर्क करके उसे महिला थाना बुलाया गया तथा दोनों पक्षों को समझाया गया। जिस पर पति द्वारा भविष्य में अपनी पत्नी से लड़ाई झगड़ा न करने तथा पति के कर्तव्यों का पालन करने की बात कही गयी।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट