*आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए शिविर का आयोजन, 84 रोगियों की जांच कर बाटी दवाईयां*

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकर नगर

टांडा अंबेडकर नगर आज कल लोग तेजी व जल्दी से बीमारी से राहत देने वाली दवाइयों पर ज्यादा निर्भर रहने लगे हैं। लेकिन इनके साइड इफ़ेक्ट के कारण अन्य रोग भी हो सकते हैं। इसी कारण आयुर्वेद पद्धति से इलाज को बढ़ावा देने के लिए आज दिनांक 18/06/2022 को डॉ निशा वर्मा क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी अंबेडकर नगर के दिशा निर्देश मे,डॉ संध्या राव प्रभारी चिकित्सा अधिकारी राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय २५ शैय्या टांडा द्वारा आयुष आपके द्वार कैंप का आयोजन नेहरूनगर, टांडा मे किया गया जिसमे लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण कर रोगानुसार औषधियों का वितरण किया गया एवं अष्टम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में अमृत योग सप्ताह के क्रम में जनता को योग के प्रति जागरूक करते हुए योगाभ्यास कराया गया। चिकित्सा शिविर मे कुल 84 लोगो को स्वास्थ्य लाभ मिला। जिसके तहत आयोजित शिविर में आयुर्वेद डॉक्टरों के डॉक्टरों ने गठिया, जोड़ो का दर्द, दमा, शुगर, लीवर, पथरी,एंव खांसी जैसी बीमारियों के रोगों की जांच कर उन्हें दवा दी और योग पर जोर दिया।डॉ संध्या राव ने कहा कि आगे भी इसी तरह टांडा के प्रत्येक मोहल्ले में आयुष आपके द्वार कैंप लगा कर जनता को स्वस्थ रहने के उपाय एवं उपचार के साथ ही योग के महत्व के प्रति जागरूक किया जायेगा। इस चिकित्सा शिविर में डॉ संध्या राव, फार्मासिस्ट् सलीम, भृत्य राजकुमार, प्रमिला देवी, अजीत कुमार वर्मा एवं महेंद्र कुमार ने मौजूद रहे।

रिपोर्ट -अरविंद कुमार राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि टांडा अंबेडकर नगर