नियमित योग करने से बढती है रोग प्रतिरोधक क्षमता- डीएम

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)राजापुर, चित्रकूट: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन को भव्य रूप देने के लिए लोगांे को योगाभ्यास के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम मंे रविवार को राजापुर के डाक बंगला में योग प्रशिक्षक सतीश मिश्रा व राजुल जायसवाल द्वारा शिविर लगाकर अधिकारियों व आम लोगों को योगाभ्यास कराया गया। जिसमें राजापुर उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार झा ने भी हिस्सा लिया तथा लोगों को योग के प्रति जागरूक किया।

उन्होंने बताया कि प्राचीन काल से ही योग को मानव जीवन का अभिन्न अंग माना जाता रहा है। बताया कि नियमित योग करने से शरीर की सम्पूर्ण मांसपेशियों में खून का संचार उचित ढंग से होता है। जिससे मानव स्वस्थ होकर अपने सम्पूर्ण काम काज कर सकते हैं। निरन्तर योगाभ्यास से संक्रामक बीमारियां होने का खतरा कम हो जाता है तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है। उन्होंने अपील की कि 21 जून को विश्व योग दिवस में छात्र-छात्राएं, शिक्षक, अभिभावक तथा कस्बा निवासी सहभागिता कर आयोजन को सफल बनाने में सहयोग करें। योग प्रषिक्षक सतीश मिश्रा व राजुल जायसवाल ने भी लोगों को योगाभ्यास के फायदे बताए तथा इसे अपने जीवन का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर तहसीलदार रामकेवल त्रिपाठी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक योगेश तिवारी, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बी एन कुशवाहा, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष कमलेश कुमार पांडेय, सुभाष अग्रवाल, अशोक द्विवेदी, राकेश नामदेव, शंकर दयाल जायसवाल, मनोज कुमार, कपिल मुनि पांडेय सहित तमाम लोगों ने योगाभ्यास किया।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट