क्षेत्राधिकारी नगर ने व्यापारियों के साथ की गोष्ठी समस्याएं सुनकर दिया निस्तारण का आश्वासन

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर शीतला प्रसाद पांडेय की अध्यक्षता में गुरुवार को पुलिस कार्यालय सोनेपुर में स्थित राघव प्रेक्षागार में जनपद के व्यापारी बंधुओं के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी। गोष्ठी में क्षेत्राधिकारी ने व्यापारियों की समस्याओं को सुनकर शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया। साथ ही उनसे सुरक्षा संबंधी सुझाव भी मांगे। इस दौरान व्यापारियों को अवैध अतिक्रमण के सम्बंध आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस मौके पर व्यापारीबंधु, दुकानदार, वाचक पुलिस अधीक्षक संतराम सिंह सहित सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट