उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में स्वाट/सर्विलांस प्रभारी एम पी त्रिपाठी एवं प्रभारी निरीक्षक रैपुरा नागेन्द्र कुमार नागर की संयुक्त टीम द्वारा छह चोरियों की घटनाओं को खुलासा करते हुए आरोपी चोर को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया गया।
गौरतलब है कि स्वाट/सर्विलांस प्रभारी एवं प्रभारी निरीक्षक रैपुरा की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना रैपुरा अन्तर्गत देऊधा मैकी मोड के पास से शातिर चोर शिवबली उर्फ रामबली निषाद पुत्र राजकुमार निषाद निवासी मनकुंवार थाना मऊ को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से 25000 रुपये, लगभग पांच लाख रुपये के सोने चांदी के जेवरात, मोटरसाइकिल व तीन मोबाइल बरामद किए गए। पुलिस टीम में स्वाट/सर्विलांस प्रभारी एम.पी त्रिपाठी, मुख्य आरक्षी राजबहादुर सिंह, रहीश खां, आरक्षी जितेन्द्र कुशवाहा, रोहित सिंह, ज्ञानेन्द्र मिश्रा, राहुल यादव व थाना पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रैपुरा नागेन्द्र कुमार नागर, वरिष्ठ उपनिरीक्षक रामवीर सिह, रमेश सिह यादव, मुख्य आरक्षी नीतराज, आरक्षी अमित पाल व दुर्गेश कुमार शामिल रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.