यातायात प्रभारी के नेतृत्व में चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान

उत्तर प्रदेश दैनिक (कर्मभूमि) चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के निर्देशन में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलायमान रखने के लिए दिए गए निर्देशों के अनुपालन में यातायात प्रभारी योगेश कुमार यादव एवं उनकी टीम द्वारा दो/चार पहिया एवं स्कूली वाहनों की चेकिंग की गयी। जिसमें यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहनों का पेण्डिंग ई-चालान किया गया।

इस दौरान बिना हेलमेट/सीटबेल्ट, ओवरलोड सवारी, प्रेशर हॉर्न, ओवर स्पीड, हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट एवं स्कूली वाहन में फस्र्ट एड बॉक्स, आग बुझाने वाला सिलेण्डर, फिटनेस की चेकिंग की गयी। यातायात प्रभारी द्वारा वाहन चालकों को वाहन चलाते समय मोबाइल/हेडफोन का प्रयोग न करने, धीमी गति से वाहन चलाने, वाहन चलाते समय हेलमेट/सीटबेल्ट का प्रयोग अवश्य करने के लिए प्रेरित किया तथा वाहन चालको एवं आम जनमानस को यातायात नियम संबंधी हैंड बिल वितरित किए। चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट/सीटबेल्ट, तीन सवारी, ओवरस्पीड, प्रेशर हॉर्न, बिना हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट व यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहनों का पेण्डिंग ई-चालान किया गया।

 

ब्यूरो रिपोर्ट अश्विनी कुमार श्रीवास्तव जनपद चित्रकूट