दो ट्रकों की आमने-सामने की भिड़ंत में परिचालक की मौत,दोनों ट्रकों के चालक घायल

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: रैपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग में सीपी गौतम महाविद्यालय के पास रविवार की सुबह दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई है। जिससे परिचालक की मौत हो गई व दोनांे ट्रकों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रैपुरा थाना क्षेत्र के झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग में सीपी गौतम महाविद्यालय के पास रविवार की सुबक प्रयागराज की ओर से मैदा लादकर आ रहे ट्रक की भिड़ंत कर्वी की ओर से आ रहे एक ट्रक से हो गई। जिससे दोनों ट्रकों के परखच्चे उड़ गए। इस भिडंत में प्रयागराज की ओर से आ रहे ट्रक के परिचालक कोठिलिहाई निवासी कल्लू पुत्र प्रीतम ट्रक पलटने से उसके मलबे के नीचे दब गया तथा ट्रक के चालक ब्यूर गांव के निवासी देवराज पुत्र मुलरई के दोनों पैर कट गए। साथ ही दूसरे ट्रक के चालक प्रयागराज के कौंधियारी गांव निवासी ओमप्रकाश भी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी से मलबे को हटाकर कल्लू को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इस दौरान बुरी तरह घायल देवराज को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां गंभीर हालत के चलते डाक्टारों ने उसे सतना रिफर कर दिया। साथ ही घायल ओमप्रकाश को रामनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद डाक्टरों ने उसे प्रयागराज रिफर कर दिया।

 

ब्यूरो रिपोर्ट अश्विनी कुमार श्रीवास्तव जनपद चित्रकूट