उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बी.एड. प्रवेश परीक्षा की तैयारी के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। प्रवेश परीक्षा दो पालियों में कराई जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक व दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो से पांच बजे तक चलेगी।
बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि आगामी छह जुलाई को पांच परीक्षा केंद्रों गोस्वामी तुलसीदास राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेडी पुलिया, सेठ राधा कृष्ण पोद्दार इंटर कॉलेज सीतापुर, श्री गंगा प्रसाद जनसेवा इंटर कॉलेज कर्वी, चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कर्वी में संयुक्त बी.एड. प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। बताया कि परीक्षा में 2200 परीक्षार्थी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र के लिए दो-दो पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है। सभी परीक्षा केंद्रों में आवश्यक पुलिस सुरक्षा बल तैनात किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो केंद्र व्यवस्थापक है, वह यह सुनिश्चित करें कि सीसीटीवी कैमरा, पेयजल, शौचालय एवं पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम को देखते हुए सभी व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी स्टैटिक मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि समय से परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे। निर्देश दिए कि परीक्षा को नकल विहीन सम्पन्न कराया जाए। परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं है। उन्होंने बताया कि सेंटर सुपरवाइजर, स्टैटिक मजिस्ट्रेट और आवजर्वर के अतिरिक्त किसी के पास मोबाइल नहीं रहेगा। परीक्षा केंद्रों के गेट पर ही परीक्षार्थियों से मोबाइल जमा करा लिया जाएगा। सभी अधिकारी शासन के दिए गए निर्देशों को अच्छे से पढ़ ले। बताया कि परीक्षार्थियों को तृतीय प्रति कापी ही ले जाने की अनुमति रहेगी। उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया कि सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम होना चाहिए। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र के आसपास धारा 144 लागू होगी एवं 100 मीटर की दूरी पर फोटोस्टेट की दुकानें व अन्य दुकानें नहीं खुलनी चाहिए। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में एक कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा जो परीक्षा से संबंधित विभिन्न पहलुओं की समय-समय पर निगरानी रखेगा। उन्होंने बताया कि प्रश्न पत्रों को खोलने तथा ओएमआर उत्तर पुस्तिकाओं की सीलिंग पैकिंग की कार्रवाई वॉइस रिकॉर्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में की जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर कोविड-19 संबंधी प्रोटोकाल शासन के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। परीक्षा केंद्रों पर तैनात अधिकारियों व कार्मिकों के अतिरिक्त अन्य किसी भी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित रहेगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, अपर जिलाधिकारी कुंवर बहादुर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार राय, जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम, बेसिक शिक्षा अधिकारी लवप्रकाश यादव, उपजिलाधिकारी (न्यायिक) आकांक्षा सिंह, उप जिलाधिकारी (न्यायिक मानिकपुर) सत्यम मिश्रा, आदि संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.