उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) पहाड़ी, चित्रकूट: ग्रामीण इलाकों के बच्चों में भी बहुत प्रतिभा होती है, इससे कोई इंकार नहीं कर सकता। यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणामों ने भी इस बात को साबित किया है। अब कृषि विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा में भी ग्रामीण इलाकों में रहने वाले बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई है।
गांव-मजरों में रहने वाले होनहारों की प्रतिभा हाल ही में आए यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम में साबित हुई है। पहाड़ी के शांती देवी इंटर कालेज के छात्र-छात्राओं ने प्रथम प्रयास में ही कृषि विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा में स्थान हासिल कर यह साबित कर दिया कि विद्यालय परिवार छात्र-छात्राओं के भविष्य को संवारने में लगा है। गौरतलब है कि यूपी के चारों कृषि विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए इस वर्ष का परिणाम कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही की अध्यक्षता में हुई बैठक में घोषित किया गया। प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की संख्या 29.82 प्रतिशत रही। सफल अभ्यर्थियों में शांती देवी इंटर कालेज पहाड़ी के कुल पंजीकृत पांच छात्रों में से दो अरुण कुमार गुप्ता तथा अंशु हैं। इससे पूर्व सत्र 2019-20 में विद्यालय की छात्रा जयंती सिंह ने प्रथम प्रयास में आईआईटी की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की एवं प्रथम सेमेस्टर में ही अपने कालेज में टॉप किया। सत्र 2020 में सद्गुरु चिकित्सालय में अन्य राज्यों को आवंटित कुल पांच सीटों में से इसी विद्यालय की तीन छात्राओं ने बीएससी नर्सिंग में प्रवेश पाकर विद्यालय परिवार को गौरवांन्वित किया था। विद्यालय के संरक्षक चुनकू राम पटेल, प्रबंधक सुनील कुमार सिंह, प्रधानाचार्य शिवबरन त्रिपाठी, प्रेरक मनोज त्रिपाठी एवं अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सभी सफल छात्रध्छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.