जिला जज ने सुलह-समझौते के आधार पर कराया मुकदमें का निस्तारण,विशेष लोक अदालत संपन्न

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के बैनर तले रविवार को जनपद न्यायाधीश विष्णु कुमार शर्मा की अध्यक्षता में जनपद न्यायालय में आर्बिट्रेशन के मामलों के निस्तारण के लिए विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत में नियत कुल 28 वादों में से एक वाद का निस्तारण जनपद न्यायाधीश द्वारा किया गया।

इस मौके पर अपर जनपद न्यायाधीश प्रथम रवीन्द्र कुमार श्रीवास्तव, लोक अदालत के नोडल अधिकारी सतीशचन्द्र द्विवेदी, अपर जनपद न्यायाधीश दीप नारायण तिवारी, अपर जनपद न्यायाधीश सत्येंद्र कुमार पांडेय, अपर जनपद न्यायाधीश विनीत नारायण पांडेय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पूर्णकालिक सचिव विदुषी मेहा सहित फाइनेंस कंपनी के अधिकारी, अधिवक्तागण व वादकारी मौजूद रहे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट