उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) राजापुर, चित्रकूट: तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत पराको के हुसई पुरवा व मझगवां के ग्रामीणों ने एसडीएम से बताया कि पाइपलाइन ध्वस्त होने से पीने के पानी के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस पर एसडीएम ने पेजयल आपूर्ति का आश्वासन दिया तथा ईओ को तत्काल टैंकरों से पेयजल आपूर्ति कराने के निर्देश दिए।
ग्रामीणों ने बताया कि जिला पंचायत चित्रकूट द्वारा राजापुर के हुसई पुरवा से जल निकासी के लिए नाला निर्माण कार्य स्वीकृत किया गया है। स्वीकृत हुए नाले के निर्माण के लिए सम्बंधित ठेकेदार द्वारा खुदाई कार्य कराते समय जमीन के अंदर पड़ी पानी सप्लाई के पाइपो को नजर अंदाज किया। खुदाई में जेसीबी मशीन का प्रयोग किया, जिससे पाइप लाइन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है। इससे पूरे मजरे के परिवार में पेयजल की समस्या ठप्प हो गई। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार झा को दी। इस पर एसडीएम ने पेयजल समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि बहुत जल्दी सम्बंधित कार्यदायी संस्था को आदेशित कर पाइप लाइन जुड़वाकर पानी सप्लाई बहाल करा दी जाएंगी। साथ ही एसडीएम ने तत्काल अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत राजापुर बी एन कुशवाहा को निर्देशित किया कि जब तक पाईप लाइन दुरुस्त नहीं होती, तब तक हुसई पुरवा व मझगवां के निवासियों के पेयजल संकट को दूर करने के लिए टैंकरों से पानी उपलब्ध कराया जाए।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.