मानव व सभी जीव-जंतुओं के लिए हानिकारक है पाॅलिथीन- शानू गुप्ता

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन शानू गुप्ता के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों ने मंगलवार को पॉलिथीन मुक्त अभियान चलाकर लोगों व दुकानदारों को कपड़े व कागज के थैलों का वितरण किया। इस दौरान दुकानदारों व आम लोगों को पाॅलिथीन की जगह कपड़े के थैलों का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया गया।

संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री शानू गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पालीथीन मुक्त भारत अभियान को प्रभावी बनाने के लिए केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा देश व प्रदेश को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए गाइडलाइन जारी की गई है। जिसको लेकर आज व्यापारियों ने चित्रकूट मुख्यालय के ट्रैफिक चैराहे से प्रयागराज हाई-वे मार्ग पर छोटे दुकानदारों, ठेले वाले व मध्यम वर्गीय व्यापारियों को कपड़े व कागज के थैलों का निःशुल्क वितरण किया। जिसमें फल, सब्जी, किराना, दूध व गुमटी होटल वाले लोगों को विशेष रूप से जागरूक किया गया और उनसे आग्रह किया कि आप सब इस अभियान में शामिल हो तथा जनपद को पॉलिथीन मुक्त बनाने में सहयोग करें। उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि पॉलिथीन मानव व सभी जीव-जंतु के लिए हानिकारक है, हमें पॉलिथीन को त्यागना होगा और कपड़े व कागज के थैलों को अपनाना होगा, जिससे हमारी आने वाली पीढ़ियां जागरूक रहें।

इस मौके पर प्रदेश संगठन मंत्री विनोद केशरवानी, मंडल महामंत्री युवा शेशू जायसवाल, मण्डल सचिव विनोद आर्या, जिला प्रभारी विष्णु गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष सुनील जायसवाल, महिला जिला उपाध्यक्ष शकुंतला गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष नन्द किशोर गुप्ता, जिला संगठन मंत्री अमित गुप्ता, युवा जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविराज अग्रहरी, पूर्व नगर अध्यक्ष संजय सोनी, शुभम केशरवानी, संध्या गुप्ता, पप्पू गुप्ता, कमलेश साहू, सिब्बू अग्रवाल, दशरथ केशरवानी, स्वतंत्र गुप्ता, राजेन्द्र मामा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट