पचास वर्ष कर्मचारियों की स्क्रीनिंग आदेश पर परिषद अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी ने किया विरोध

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी की अध्यक्षता में एक अहम बैठक राज्य कर भवन लखनपुर में आहूत की गई।जिसमें मुख्य सचिव उ.प्र शासन द्वारा जारी पत्र जिसमें 50 वर्ष से अधिक उम्र के कर्मचारियों की स्क्रीनिंग करने के आदेश को वापस लेने की पुरजोर माँग की गई। 50 वर्ष के बाद कर्मचारियों की स्क्रीनिंग आदेश अन्याय व उत्पीड़न का द्योतक एवं कर्मचारी विरोधी है। वरसाद अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी ने कहा कि कहा ऐसे फैसले सिर्फ सरकारी कर्मचारियों को परेशान करने के मकसद से लिए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इन चीजों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उन्होंने कहा कि अगर राज्य सरकार इस फैसले पर बरकरार रहती है तो उनका संगठन कर्मचारियों के लिए हड़ताल करेगा।बैठक में प्रमुख रूप से इं.एएन द्विवेदी,सुरेश चंद्र यादव,हरीश श्रीवास्तव,रणधीर सिंह,मंजूरानी कुशवाहा,साहब सरताज,अखिलेश द्विवेदी,एसएम जेड नकवी,सुखेन्द्र यादव,आलोक यादव,राम स्वरूप,आनंद बाजपेयी,अमित श्रीवास्तव,अविनाश दीक्षित, प्रमोद पटेल,धर्मेन्द्र अवस्थी,उमा शंकर यादव आदि उपस्थित रहे।

संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर