शिक्षकों ने चंदा लगाकर परिवार को दीया 80000 की आर्थिक मदद आत्मा की शांति के लिए रखा मौन व्रत  

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

 

जौनपुर।विकासखंड मड़ियाहूं के कन्या प्राथमिक विद्यालय मोकलपुर में तैनात शिक्षक अखिलेश मौर्य की असामयिक निधन हो जाने पर शिक्षकों ने चंदा लगाकर 80000 की दी आर्थिक मदद की।

जौनपुर जिले के मड़ियाहूं विकासखंड के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मोकलपुर पर तैनात अध्यापक अखिलेश मौर्य की आकस्मिक निधन हो गया था ।शिक्षकों के सहयोग से 80000 की सहायता धनराशि एकत्रित की गई ।जिसको खंड शिक्षा अधिकारी डॉ अविनाश सिंह व हेमंत सिंह शिक्षक संघ यूटा , निहाल सिंह जिला संयुक्त मंत्री यूटा आदि शिक्षकों के द्वारा सहयोग राशि मृतक की पत्नी को दी गयी। शिक्षकों ने साथी अध्यापक के आत्मा के शांति के लिए दो मिनट का मौन व्रत भी रखा। इस सहयोग से शिक्षकों ने सभी का दिल जीत लिया। इस अवसर पर रवि चंद यादव, आनन्द, मोहन तिवारी, मनीष सिंह, डॉ शिव नारायण यादव अच्छे लाल, कमलेश,राधे,नितीन ओम प्रकाश गुप्ता आदि शिक्षक लोग उपस्थित रहे।