उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी की अध्यक्षता में कोर कमेटी की एक अहम बैठक सिविल लाइंस आयोजित हुई।जिसमें केन्द्र सरकार से आठवें वेतन आयोग के गठन की मांग प्रबलता से उठी।देश में सरकारी कर्मचारियों के वेतन वृद्धि वेतन आयोग के माध्यम से होती रही है।महँगाई व जीवन स्तर में सुधार,वेतन विसंगतियाँ दूर करने आदि कई विंदुओं पर वेतन आयोग अपनी रिपोर्ट केन्द्र सरकार को देता है,केन्द्र सरकार इस रिपोर्ट की विधिवत समीक्षा कराती है और यथोचित संशोधन के साथ प्रत्येक दस वर्ष के अंतराल के बाद वेतन आयोग की रिपोर्ट लागू कर दी जाती है। केन्द्र सरकार की भाँति राज्य सरकार भी वेतन आयोग की रिपोर्ट पर समीक्षा कर लागू कर देती है। केन्द्रीय व राज्य कर्मचारियों शिक्षकों को वेतन आयोग का इंतजार है।केन्द्र व राज्य सरकार के कर्मचारियों व अधिकारियों का समन्वय बनाकर एक बृहद कार्यक्रम स्थानीय प्रदेश व देश स्तर पर जागरूकता अभियान चलाए जाने हेतु एक बैठक शीघ्र बुलाए जाने का निर्णय भी लिया जाएगा।केन्द्रीय कर्मचारियों व अधिकारियों तथा राज्य कर्मचारियों के सभी संगठनों के शीर्ष पदाधिकारियों से मिलकर आठवाँ वेतन आयोग गठन करने के लिए बात की जाएगी।कोर कमेटी बैठक में प्रमुख रूप से इंए एन द्विवेदी,हरीश श्रीवास्तव,सुरेश चंद्र यादव,रणधीर सिंह यादव, इं.कोमल सिंह,मंजूरानी कुशवाहा,साहब सरताज,जितेन्द्र मिश्रा,अविनाश दीक्षित,धर्मेन्द्र अवस्थी,विनोद दीक्षित,एस एम जेड नकवी, विनोद दीक्षित, विक्रम शर्मा,आदित्य शुक्ला,अजीत सिंह, अजय सिंह,आशुतोष दीक्षित,महेन्द्र सिंह आदि सम्मिलित हुये।
संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर
You must be logged in to post a comment.