चित्रकूट: राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार मंगलवार को सचिव पूर्णकालिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विदुषी मेहा द्वारा जिला कारागार का निरीक्षण कर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। सचिव पूर्णकालिक द्वारा जिला कारागार के बंदियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। महिला बैरक में निरुद्ध महिला बंदियों को सरवाइकल कैंसर के बारे में जानकारी दी गई। जिला कारागार का भ्रमण कर पाक शाला एवं साफ-सफाई का भी जायजा लिया गया। विचाराधीन एवं सिद्ध दोष बंदीगण से बात की गई । निशुल्क विधिक सहायता प्राप्त करने के लिए पात्र बंदियों के प्रार्थना पत्र प्रेषित करने के लिए निर्देशित किया गया। प्री मैच्योर रिलीज के बारे में अवगत कराया गया तथा तंबाकू के दुष्प्रभावों एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के बारे में भी जानकारी दी गई।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.