चित्रकूट: दबंगों द्वारा यमुना नदी में जबरन मछलियों का शिकार करने से मना करने पर पिता-पुत्र को बंदूक एवं लाठी डंडों से बेरहमी से मारा पीटा है।जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है।जिसके बाद से मारपीट का मुकदमा वापस लेने के लिए दबंग लगातार पीड़ित को धमकी दे रहे हैं। मंगलवार को एसपी को प्रार्थना पत्र देकर पीड़ित पक्ष ने जानमाल की सुरक्षा एवं आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध ठोस कानूनी कार्यवाही किये जाने एवं उनके शस्त्र लाइसेंस निरस्त किये जाने की गुहार लगाई है।
सरधुवा थाना के विलास गांव निवासी शिवचंद्र निषाद पुत्र रामभवन ने बताया कि विगत 9 अगस्त को गांव के ही दबंग वीर सिंह,बब्लू उर्फ रामबाबू सिंह व गब्बर सिंह पुत्रगण रामप्रताप सिंह एवं दीपक सिंह पुत्र वीर सिंह अपने घर बुलाकर शिवचंद्र निषाद व कल्लू निषाद को यमुना नदी से जबरन मछली का शिकार करने के लिए कहा।जिसपर इन लोगों ने शासन द्वारा रोंक लगी होने का हवाला देते हुए शिकार करने से मना कर दिया। इस बात पर आग बबूला हुए उक्त लोगों ने पिता-पुत्र को गाली गलौज करते हुए बंदूक एवं लाठी डंडों से बेरहमी से मारा पीटा। जिसकी शिकायत पीड़ित ने सरधुवा थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बावजूद इसके पुलिस द्वारा इन लोगों को गिरफ्तार नहीं कर रही। पीड़ित ने सभी दबंग लोग पर लगातार मुकदमा वापस लेने की धमकी देने एवं घर में महिलाओं के साथ अभद्रता करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने कहा कि सभी दबंग लोग मेरी नाव को यमुना नदी से हटाकर घर में रखने के लिए कहा नहीं तो कुल्हाड़ी से फाड़कर आग लगाने धमकी देते हैं। पीड़ित ने बताया कि सभी दबंग गुंडा एवं आपराधिक किस्म के व्यक्ति हैं। यह लोग गांव में भय, आतंक एवं दहशत फैलाये हुए हैं। इन सभी के विरुद्ध थाना राजापुर में एवं अन्य जनपद में हत्या, बलात्कार एवं बालू चोरी सहित कई आपराधिक मुकदमें पंजीकृत हैं। यह सभी लोग अपनी लाइसेंसी राइफल एवं दो नाली बंदूक लेकर मेरे घर जाकर मुकदमा वापस लेने के लिए लगातार धमकी देते हैं एवं घर में न रहने पर महिलाओं के साथ गाली गलौज व अभद्रता भी करते हैं। मंगलवार को पीड़ित ने एसपी अतुल शर्मा को प्रार्थना पत्र देकर अपने परिवार के सभी लोगों की जानमाल की सुरक्षा एवं दबंगों को गिरफ्तार कर सभी के शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए जाने की गुहार लगाई है।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.