स्काउट और गाइड का सात दिवसीय बेसिक कोर्स प्रारंभ

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर।कानपुर मंडल के बेसिक शिक्षकों का सात दिवसीय बेसिक स्काउट और गाइड कोर्स आज से आर्य कन्या इण्टर कालेज गोविंद नगर में प्रारंभ हुआ।भारत स्काउट और गाइड कानपुर नगर के तत्वावधान में प्रारम्भ बेसिक कोर्स में कानपुर नगर,देहात,कन्नौज,औरैया,इटावा और फर्रुखाबाद के बेसिक स्कूलों से आए शिक्षक और शिक्षिकाओं के प्रशिक्षण का शुभारंभ जिला मुख्यायुक्त आर सी शर्मा और आर्य कन्या स्कूल की प्रधानाचार्या चंद्रकांता गेरा ने किया। सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य इन प्रशिक्षकों द्वारा बेसिक स्कूलों के छोटे छोटे बच्चों में स्काउटिंग की मूल भावना “सेवा” को पहुंचाना है।शिविर में सर्वेश तिवारी,डॉ.संतोष अरोड़ा,मनीष मिश्रा,लक्ष्मी साहू,त्रिवेंद्र कुमार,संजय तिवारी,एसएन शर्मा और लाल जी यादव मौजूद रहे।

संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर