रंजिश मे अधेड़ पर धारदार हथियार से हमला, हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर (मुंगराबादशाहपुर )। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पुरऊपुर मे पुरानी रंजिश को लेकर एक अधेड़ को रॉड व धारदार हथियार से हमला कर दिया।लहूलुहान स्थिति मे घायल को पीएचसी मुंगरा बादशाहपुर मे दाखिल कराया गया।बेहतर इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल के बाद वाराणसी रेफर कर दिया गया है। जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। बताते है कि बीती रात पुरऊपुर निवासी 56 वर्षीय रमेश सिंह मुंगराबादशाहपुर से अपने घर जाते समय रास्ते मे घात लगाकर उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये। आनन फानन में घायलावस्था मे परिजन उन्हें पीएचसी मुंगरा बादशाहपुर ले आये जहां उनकी हालत गम्भीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां भी हालत मे सुधार न होता देख चिकित्सक ने बीएचयू वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।इस मामले मे घायल रमेश सिंह के पौत्र विवेक सिंह ने गांव के ही दो लोगो के खिलाफ थाने मे तहरीर दे दी है । पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनो के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।इस बाबत थानाध्यक्ष सदानंद राय का कहना है कि मामूली विवाद मे मारपीट हुई है।तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर