मरघट की जमीन पर कब्जा , कब्जा मुक्त कराने की ग्राम प्रधान ने लगाई गुहार

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट जिला में इन दिनों भू माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि भूमाफिया आरक्षित जमीन पर भी लगातार कब्जा कर रहे हैं लेकिन कार्रवाई ना होने की वजह से भू माफियाओं के हौसले दिन रात चौगुना बुलंद होते नजर आ रहे हैं यदि हम बात करें कर्वी तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत हरिहरपुर के मजरा शिवराजपुर की तो भू माफिया की सक्रियता को लेकर जितनी भी बात की जाए वह बहुत कम है क्योंकि विगत 7 वर्षों से भू माफियाओं के द्वारा आरक्षित भूमि पर कब्जा कर करोड़ों रुपए की जमीन हथिया ली गई है शिकायत करने के बाद भी आज तक प्रशासन के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई यही वजह है कि प्रशासन की अनदेखी का खामियाजा ग्राम वासियों को भुगतना पड़ रहा है और गांव की आरक्षित भूमि भू माफियाओं के कब्जे पर है। वही नया मामला ग्राम पंचायत हरिहरपुर के मजरा शिवराजपुर का प्रकाश में आया है जहां शिवपूजन (ग्राम प्रधान) ने उप जिला अधिकारी चित्रकूट को पत्र लिखते हुए बताया है कि मरघट की आरक्षित भूमि पर भू माफियाओं के द्वारा कब्जा कर लिया गया है और लगातार कब्जा जारी है । ग्राम प्रधान ने बताया कि आरक्षित भूमि पर कब्जा करने वाला व्यक्ति दबंग किस्म का आदमी है जिसके द्वारा लोगों को डराया धमकाया भी जाता है।

जिलाधिकारी ने अवैध कब्जा हटाने के लिए निर्देश- चित्रकूट के नवागंतुक जिला अधिकारी के द्वारा भले ही आरक्षित व शासकीय भूमि पर कब्जा हटाने की राजस्व विभाग को सख्त निर्देश दिए गए हो लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और बयां कर रही है विगत कई वर्षों से आरक्षित भूमि पर दबंगों द्वारा कब्जा किया गया है कार्रवाई ना होने की वजह से ग्राम पंचायतों के पास अब भूमि नहीं बची है। जिसमें अन्य सरकारी निर्माण कार्य करवाए जा सके राजस्व विभाग यदि जिलाधिकारी के निर्देशों का पालन करते हुए जमीनी स्तर पर कार्रवाई करें तो वे दिन ज्यादा दूर नहीं होंगे जब भू माफिया के कब्जे से सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त किया जा सकेगा।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट