उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अयोध्या
अयोध्या में बन गया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मंदिर। राम जन्मभूमि से लगभग 15 किलोमीटर दूर प्रयागराज हाईवे पर भरत कुंड के पास बना मंदिर। कल्याण भदरसा गांव के मौर्या का पुरवा में बन गया योगी का मंदिर। राम मंदिर निर्माण के साथ-साथ बना योगी का भी मंदिर।प्रतिमा में धनुष तीर लिए हुए हैं योगी।शाम को होती है योगी बाबा की आरती। योगी बाबा की आरती को भी किया गया है संगीतबद्ध।मंदिर बनाने वाले प्रभाकर मौर्य ने कहा जो राम का मंदिर बनवाया है हमने उसका मंदिर बनवाया है।
रिपोर्ट पवन चौरसिया ब्यूरो प्रमुख अयोध्या मंडल
You must be logged in to post a comment.