कमजोर प्रगति वाले विभागीय अधिकारी कार्यशेली में लएं सुधार – डीएम

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में नीति आयोग से प्राप्त धनराशि से कराए जा रहे कार्यो एवं आकांक्षात्मक जनपद अंतर्गत इंडिकेटर्स की प्रगति की समीक्षा बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य, कृषि, शिक्षा, उद्यान, पशुपालन, बाल विकास, कौशल विकास, विद्युत, वित्तीय समावेशन आदि विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि नीति आयोग के जिन बिंदुओं पर प्रगति कम हुई है, उसमें संबंधित विभाग प्रगति कराएं ताकि जनपद की रैंकिंग अच्छी रहे। उन्होंने अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि सर्जन व अन्य चिकित्सकों के जो पद जिला चिकित्सालय व अन्य अस्पतालों पर खाली हैं, उसके लिए शासन को पत्र भेजा जाए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से कहा कि शहर के विद्यालयों पर आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन कराएं। जिला कार्यक्रम अधिकारी से कहा कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के साथ निरीक्षण करके व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से कहा कि जो प्राथमिक विद्यालय के बच्चे उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण के लिए गए हैं तथा जो कक्षा 5 से कक्षा 6 में बच्चों का गैप हुआ है, उसका ब्लॉक वार डाटा उपलब्ध कराया जाए तथा जो कक्षा 8 के बाद कक्षा 9 में एडमिशन लिया है, उसका भी विवरण जिला विद्यालय निरीक्षक से संपर्क कर उपलब्ध कराएं। जिला कृषि अधिकारी से कहा कि फसल बीमा योजना में प्रगति कराई जाए। अग्रणी जिला प्रबंधक इंडियन बैंक को निर्देश दिए कि आधार सीडिंग की प्रगति ठीक नहीं है, इसे बढ़ाया जाए। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो नीति आयोग की धनराशि से कार्य कराए जा रहे हैं, उन्हें तत्काल पूर्ण कराएं। जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी से कहा कि नीति आयोग से कितनी धनराशि प्राप्त हुई है, उससे किए जा रहे कार्य का अलग-अगल विवरण प्रस्तुत करें, जो कार्य पूर्ण हो गए हैं, उसका उपभोग प्रमाण पत्र भी संबंधित विभागों से प्राप्त करें। जिलाधिकारी ने पिरामल संस्था के लोगों से कहा कि जो विद्यालयों पर आप लोगों द्वारा कार्य कराए जा रहे हैं, उसका बेसलाइन सर्वे दिखाएं, मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि इसकी समीक्षा कर ले की कैसे बच्चों की परीक्षा नीति आयोग के अंतर्गत कराकर उन्हें लाभान्वित कराया जा सके।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, परियोजना निदेशक ऋषि मुनि उपाध्याय, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ इम्तियाज, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लव प्रकाश यादव, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ सुभाष चंद्र, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी राजदीप वर्मा तथा पिरामल संस्था के विमल कुमार व वैशाली आदि मौजूद रहे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट