उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर (थानागद्दी )केराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी चौकी अंतर्गत एक गांव के युवक ने शादी के नाम पर ठगी होने से आहत होकर जहर खाकर जान दे दी। मामले में परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिए हुए शव का अंतिम संस्कार कर दिया। घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में चर्चा है।बेहड़ा गांव निवासी 38 वर्षीय अनुज शुक्ला पुत्र जगदीश शुक्ला ने गुरुवार की रात अपने कमरे में जहर खा लिया। जब जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी तब परिजन उसे आनन-फानन के अस्पताल ले जाने लगे पर रास्ते मे ही अनुज की मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिए ही शव का दाहसंस्कार कर दिया। अनुज थानागद्दी बाज़ार में चाय की दुकान चलाकर अपना जीवन यापन करता था। उसकी पहली पत्नी ने शादी टूट गई थी। अनुज के चचेरे भाई सुशील शुक्ला उर्फ सबलू ने आरोप है कि थानागद्दी बाजार के ही दो लोगो ने उसकी दूसरी शादी कराने के नाम पर उससे धीरे-धीरे लाखो रुपये खर्च करवा दिया थे, और एक महिला को अनुज के घर भेज भी दिया। दो दिन घर पर रहने के बाद महिला तीसरे दिन भोर में अनुज के घर मे रखा साठ हजार नकद और गहना लेकर फरार हो गई। उसके बाद जब दोनों मध्यक्ष ने बात की तो उन्होंने विजयदसमी के दिन उसकी शादी की तारीख तय की थी, इस दौरान ठगों द्वारा मांगनी भी कराई गई। लेकिन शादी के दिन लड़की का नंबर बंद होने और उसकी मेहनत का सारा पैसा खर्च हो जाने से आहत अनुज ने जहर खाकर जान दे दी। घटना के बाद परिजनों ने थानागद्दी चौकी पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की है। घटना को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चा है।
एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.