डीएम ने लिया पीईटी परीक्षा का जायजा

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने शनिवार को प्रथम पाली के दौरान प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा- 2022 पीईटी को शांतिपूर्ण, सकुशल, नकल विहीन संपन्न कराए जाने के लिए परीक्षा केंद्र चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी, गोस्वामी तुलसीदास महाविद्यालय बेडीपुलिया एवं सेठ राधा कृष्ण पोद्दार इंटर कॉलेज सीतापुर का औचक निरीक्षण कर संपन्न हो रही परीक्षाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्रों पर पहुंच कर सीसीटीवी कैमरा, रिकॉर्डर कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर विभिन्न कक्षों में जाकर परीक्षा का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्र चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी एवं पोद्दार इंटर कॉलेज सीतापुर में परीक्षा कक्षा में प्रकाश व्यवस्था कम पाए जाने पर तत्काल प्रधानाचार्यो को निर्देश दिए कि यहां पर प्रकाश व्यवस्था बढ़ाई जाए। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों में पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था, साफ-सफाई आदि रहे। इसको ध्यान में रखते हुए परीक्षा को सकुशल संपन्न कराया जाए। जिलाधिकारी ने सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं केंद्र संचालकों को निर्देश दिए कि जो पीईटी परीक्षा संपन्न कराने के शासन से निर्देश दिए गए हैं, उसी के अनुसार परीक्षा सकुशल संपन्न कराएं, किसी भी तरह की समस्या नहीं होनी चाहिए यह आप लोग सुनिश्चित कर लें।

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे सुनंदू सुधाकरण, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदोरिया, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लव प्रकाश यादव, भूमि संरक्षण अधिकारी हरिराज सिंह, प्राचार्य गोस्वामी तुलसी डिग्री कॉलेज डॉ राजेश कुमार पाल, प्रधानाचार्य चित्रकूट इंटर कॉलेज डॉ रणवीर सिंह चैहान, प्रधानाचार्य राधा कृष्ण पोद्दार इंटर कॉलेज डॉ राजीव कुमार पाठक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

 

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट