टांडा अंबेडकर नगर शहर-गांव हर ओर बुखार से हाहाकार मचा है। डेंगू-टायफाइड व वायरल फीवर में घरों में लोग पड़े हैं। लेकिन नगर क्षेत्र के अलावा ग्रामीण अंचल में भी साफ-सफाई ध्वस्त हो गई है। ग्राम ओदरा ममरेजपुर में ऐसा ही मामला सामने आया है। प्रधान की घोर लापरवाही के कारण ग्रामीणों को हो रही है जलभराव से परेशानी कई बार ग्राम प्रधान से कहने के बाद भी नाली का निर्माण नहीं कराया जा रहा है ग्राम ओदरा ममरेजपुर टांडा गांव में काफी जल भराव के कारण ग्रामीणों को हो रही परेशानी को देखते हुए मौके पर पहुंची मीडिया कर्मियों से गांव वालों ने एकजुट होकर शिकायत की,उन्होंने कहा कि इस गांव के रोड पर काफी पानी इकट्ठा हो गया है जिससे हम सभी को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है दिन पर दिन इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है तथा आवागमन पूर्ण रूप से बाधित हो रहें हैं। ग्रामीणों ने कई बार ग्राम प्रधान से शिकायत भी की परन्तु प्रधान जी अपनी मनमानी करते चले आ रहे हैं। जबकि प्रधान भी इसी रास्ते से होकर गुजरते हैं। गांव में जल भराव काफी हो गया है जिससे ग्रामीणों को कई सालों से जल भराव से ग्रामीण काफी परेशान हैं।ओदरा प्रधान की घोर लापरवाही के कारण जलभराव के ठीक सामने वाले घर में विवेक पुत्र अखिलेश वर्मा को डेगू हो गया है।
You must be logged in to post a comment.