उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
जौनपुर (मड़ियाहूं) रामनगर विकास खण्ड के बिजयगिरी न्याय पंचायत के कम्पोजिट विद्यालय जेठपुरा में सोमवार बाल दिवस पर बाल मेला व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।बाल मेला का उद्घाटन अन्जेश कुमार सिंह भाजपा नेता व प्रधानाध्यापक सत्य प्रकाश मिश्रा द्वारा सरस्वती जी के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर मेले का शुभारम्भ किया ,मेले मे बच्चों द्वारा कहानियायों का ,चाय स्टाल,किराना मर्चेंट, जनरल स्टोर ,फल व मिठाई तथा अन्य आवश्यक सामग्रियों की दुकानों को बच्चों द्वारा सजाया गया जिसको खरीदने बच्चों की पूरी भीड़ खरीदारी करती दिखी ।जिसमें बच्चों मे अति उत्साह दिखा।बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर अरबिंद पटेल ध्रुव राज यादव ,सुनील मिश्र , राज बहादुर यादव,ध्रुव राज यादव,सुरेश सोनकर व कृष्ण कुमार गुप्ता, चन्द्र शेखर,लालजी,भरत कुमार सिंह व अन्य लोग मौजूद रहे।
You must be logged in to post a comment.