*बेतन भुगतान ना होने पर आशाओं ने दी कार्य बहिष्कार की चेतावनी*

*बेतन भुगतान ना होने पर आशाओं ने दी कार्य बहिष्कार की चेतावनी*

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकर नगर

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भियांव पर आज सोमवार को आशा कार्यकर्ताओं ने मानदेय के लिए प्रदर्शन किया। अस्पताल का घेराव करते हुए अधीक्षक के खिलाफ नारेबाजी की। मानदेय जल्द नहीं मिलने पर कार्य बहिष्कार की चेतावनी भी दी। इसी दौरान आशाओं ने पिछले कई महीनों से वेतन न मिलने का मामला उठाया तथा चेतावनी दी की यदि 7.12.2022 तक भुगतान नही होता है तो 8.12.2022 से कार्य का बहिष्कार करेंगी। स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी की तरफ से सुनवाई नहीं करने पर कार्यकर्ताओं ने अस्पताल के गेट पर आकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। आशा कार्यकर्ताओं ने बताया कि कई महीनों से वेतन नहीं मिलने से आर्थिक रूप से परेशान हैं। आशाओ ने बताया कि मानदेय दिए बगैर उनसे लगातार काम लिया जा रहा है।मानदेय की मांग करने पर डांटकर भगा दिया जाता है।

रिपोर्ट -विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकरनगर